शादी समारोह में अचानक पहुंचा तेंदुआ, पड़ा रंग में भंग

लखनऊ, जनमुख न्यूज। राजधानी लखनऊ में एक शादी समारोह में उस समय रंग में भंग में पड़ गया जब सामारोह में एक तेंदुआ पहुंच गया। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि हरदोई रोड पर बुद्धेश्वर रिंगरोड स्थित एम एम लॉन में बुधवार को अक्षय कुमार और ज्योति का शादी-समारोह चल रहा था। रात साढ़े १० बजे के करीब दीपक नाम फोटाग्राफर लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा। अचानक तेंदुए को सामने देखकर दीपक घबड़ाकर नीचे कूद गया। इससे उसे काफी चोट आ गई।
तेंदुए की सूचना पाकर सभी में दहशत फैल गई। महिलाओं और बच्चों को कमरे में बंद कर दिया गया। लॉन के मालिक रहमान और शादी में आए हरसेवक प्रसाद द्विवेदी ने लॉन में तेंदुए को देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके मौके पर पहुंची। वन विभाग टीम ने ड्रोन उड़ाकर लॉन की छत पर देखा तो वहां तेंदुआ नजर आया। जिसके बाद छत पर जाने लगी तभी दूसरी मंजिल पर तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में मलिहाबाद रेंज में तैनात दरोगा मुकद्दर अली उनको चोट भी आई और उनके साथ कर्मी लड़खड़ाकर गिर भी गए। इस दौरान ने तेंदुए ने मुकद्दर अली की राइफल भी छिन ली। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

रात आठ बजे घुसे इस तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। तेंदुए को देर रात तक रेस्क्यू करने का प्रयास चलता रहा। मैरिज लॉन खाली करवाने के वाद पुलिस ने माइक से अनाउंस कर आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को खिड़की-दरवाजे बंद रखने को कहा। इसके बाद रात करीब तीन बजे छत पर एक बार फिर तेंदुआ दिखा। जिस पर एक्सपर्ट ने ट्रैंकुलाइजर गन से उसकी गर्दन पर निशाना लगाया। बेहोश तेंदुए को जाल में डालकर रेस्क्यू किया गया। रात के साढ़े तीन बजे उसे पकड़ा जा सका। जिसके बाद लोगों ने लोगों ने राहत की सांस ली और शादी की रस्में शुरु हुर्इं।

