खड़ी ट्रक में घुसी श्रद्धालुओं से भरी ऑटो, चार की मौत; कई घायल

कुशीनगर, जनमुख न्यूज। जिले में आज सुबह हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के हाटा कप्तानगंज मार्ग के मथौली नगर पंचायत में किसान इंटर कालेज के सामने सड़क पर खड़ी गन्ने से लदे ट्रक से ऑटो भिड़ गया। भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।
हादसा गुरुवार की सुबह करीब छह बजे हुआ। जब श्रद्धालुओं से भरी एक आटो जो मां मदनपुरी देवी के दर्शन के बाद घर लौट रही थी, ट्रक से टकरा गई।
हादसे में मृतकों की पहचान पगरा निवासी अवधेश चौहान (४०), मंशा देवी (४०), गगन कुशवाहा (३०वर्ष) और फर्द मुंडेरा के कांता चौहान (६५) के रूप में हुई है। गंभीर घायलों में ऑटो चालक गगन कुशवाहा (३६), बुल्ला देवी (३४), दिवाकर (१०), कलावती (४५) और राजभवन (५०) शामिल हैं। सभी घायलों को पहले सीएचसी मथौली ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

