ओवरटेक करने में ट्रेलर से टकराई मिनी बस, दो की मौत, १२ घायल

जौनपुर, जनमुख न्यूज। वाराणसी-सुल्तानपुर मार्ग पर मिनी बस की ट्रेलर से टक्कर में २ लोगों की मौत हो गई। १२ लोग घायल हो गए। हादसा बक्सा थाने क्षेत्र में हुआ।
बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ। मरने वालों की पहचान मिनी बस के ड्राइवर तर्कसील सिंह और हरदयाल चंद की मौत हो गई। दोनों पंजाब के फालिका गांव के रहने वाले थे। बस में सवार सभी श्रद्धालु फिरोजपुर पंजाब के निवासी है। दुर्घटना होते ही चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंसे घायलों को बाहर निकाल जिला अस्पताल भिजवा।
थानाध्यक्ष प्रदीप ने बताया कि करीब २४ सीटर वाली मिनी बस से श्रद्धालु वाराणसी से अयोध्या धाम दर्शन को जा रहे थे। घटनास्थल के पास बस का चालक पहुंचा ही था, तभी सामने से जा रही ट्रेलर को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से जा टकराई।
टक्कर इतना भीषण था कि करीब चालक तर्कशील सिंह (३७) बुरी तरह फंस गया। दुर्घटना में जब तक पुलिस पहुच घायलों को बस से नीचे उतारती चालक तर्कशील व बस में सवार हृदयाल (७०) चंद निवासी हरजिलका, फिरोजपुर (पंजाब) की मौत हो चुकी थी।
बस में सवार घायल मधु पत्नी वेदप्रकाश निवासी गोथाल रोड जठिया मोहल्ला थाना फजीलका जनपद फिरोजपुर, कमलेश निवासी बादल कॉलोनी थाना फाजीलका, सुंतरा देवी व कनिल निवासी जोधपुर कालोनी मुक्तासर, फजीलका पंजाब, राजकुमार डिंडा कालोनी थाना फजीलका, वीरपाल निवासी तिलकनगर गरजी मुक्तासर श्रेधाना, कोमल निवासी बादल कालोनी थाना फजीलका, सुनीता रानी व कमलेश रानी निवासी तिलकनगर जिला मुक्तासर पंजाब, एवं राजकुमार निवासी बादल कालोनी थाना फजीलका गम्भीर रूप से घायल हो गए।

