वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया नया इनकम टैक्स बिल

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। कैबिनेट की मंजूरी के बाद गुरुवार को निर्मला सीतारमण ने नया इनकम टैक्स बिल संसद में पेश किया। यह विधेयक, जो आयकर अधिनियम, १९६१ की जगह लेगा, का उद्देश्य भारत की कर प्रणाली को सरल और आधुनिक बनाना है। यह कानूनी भाषा को भी सरल बनाएगा ताकि करदाता प्रावधानों को आसानी से समझ सकें। विधेयक में नए कर नहीं लगाए जाएंगे। इसके बजाय, यह कर कानूनों को सरल बनाने, कानूनी जटिलताओं को कम करने और करदाताओं के लिए अनुपालन को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
इसमें छोटे वाक्य, प्रावधान और स्पष्टीकरण होंगे। सरकार ने यह भी कहा है कि नया कानून मौजूदा कानून से ५० फीसदी छोटा होगा. एक प्रमुख लक्ष्य मुकदमेबाजी को कम करना भी है। विधेयक कुछ अपराधों के लिए कम दंड पेश कर सकता है, जिससे कर प्रणाली अधिक करदाता-अनुकूल बन जाएगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सात फरवरी को नये आयकर विधेयक को मंजूरी दी थी, जो छह दशक पुराने आयकर अधिनियम की जगह लेगा। सदन में विधेयक पेश किए जाने का तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय समेत कुछ विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया। वित्त मंत्री ने सदस्यों की आपत्तियों के बीच विधेयक सदन में प्रस्तुत किया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इसे सदन की प्रवर समिति को भेजने का अनुरोध किया।

