जब नीतीश के सामने लगे लालू यादव जिंदाबाद के नारे

गया, जनमुख न्यूज। बिहार में भले ही वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन अभी से माहौल बनने लगा है। और सभी दल तैयारी में जुट गए है। इसी चुनाव तैयारियों में जुटे सीएम नीतीश कुमार लागातार प्रगति यात्रा पर हैं। और इस यात्रा के दौरान वे लोगों से संवाद के साथ-साथ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर रहे हैं। इसी क्रम में वे आज गया जिले कि दौरे पर थे। जहां तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजन किये गये थे। जिसमें इमामगंज प्रखंड के लावाबार, बोधगया प्रखंड के बतसपुर गांव और गया शहर के प्रभावती अस्पताल में कार्यक्रम का शामिल था। लेकिन बोधगया प्रखंड के बतसपुर गांव में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार के लिए उस समया असहज स्थिति उत्पन्न हो गयी जब कुछ युवक ‘लालू यादव’ जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। कुछ देर के लिए हर कोई इस घटना से अचंभित रह गया। लेकिन तभी पुलिस के जवान नारे लगा रहे लोगों की तरफ बढ़े तो नारे लगाने वाले युवक वहां से फरार हो गए।

