भीषण हादसा: नहर में गिरी स्विफ्ट कार, दो बच्चों समेत ४ की मौत

अस्पताल में रोते-बिलखते परिजन
हाथरस, जनमुख न्यूज। जनपद में उस समय एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जब एक स्विफ्ट कार नहर में गिर गई, जिसमें चार लोगों की जान चली गई, हादसे में ५ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि कार सवार एटा के रहने वाले हैं। गुरुवार को शादी में शामिल होने अलीगढ़ गए थे। देर रात वहां से लौट रहे थे, तभी अचानक सामने से नीलगाय आ गई। ड्राइवर ब्रेक मारकर कार को दूसरी तरफ मोड़ने लगा, लेकिन कार असंतुलित हो गई। पलटी खाते हुए १० फीट नीचे नहर में जा गिरी। हादसा गुरुवार रात १२ बजे हसायन कोतवाली के गांव बरसामई के पास हुआ। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ४० मिनट बाद किसी तरह कार को दरवाजा खोलकर लोगों को बाहर निकाला गया, फिर रस्सी के सहारे कार को खींचकर किनारे लाया। कार सवार ७ लोगों को सीएचसी सिकंदराराऊ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ४ को मृत घोषित कर दिया। घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। मरने वालों में डॉक्टर, उनके छोटे भाई की पत्नी और उसकी २ मासूम बेटियां शामिल हैं।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस देर से मौके पर पहुंची, जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। उनका कहना था कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो शायद और लोगों की जान बचाई जा सकती थी। इसके बाद, ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस में अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम छा गया। पुलिस के मुताबिक, बताया कि मृतकों में बबलू (४५), उसके भाई की पत्नी पूनम (३५), पूनम की बेटियां काव्या (३) और भूमि (१) शामिल हैं। घायलों में गुलशन, सुनीता, मंजू वाइफ ऑफ बबलू शामिल हैं। नागेंद्र पाल सिंह पेश से डॉक्टर थे। वो एटा में ही प्राइवेट क्लिनिक चलाते थे। वहीं, पूनम के पति माघवेंद्र सिंह जयपुर में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।

