वाराणसी पहुंचे अखिलेश प्रदेश और केन्द्र सरकार पर हुए हमलावर

वाराणसी, जनमुख न्यूज। शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी और केन्द्र सरकार दोनों पर जम कर हमले किए। लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महाकुंभ की तैयारी को देश- दुनिया को दिखाना चाहती है, लेकिन वह यह नहीं बताना चाहती कि कुंभ में जो भगदड़ हुई थी उसमें वास्तविक रूप से कितने लोगों की मृत्यु हुई थी और भगदड़ का कारण क्या था। उन्होंने कहा कि कुंभ में १०० करोड़ लोगों के इंतजाम की बात कही जा रही है, लेकिन वास्तव में सरकार की तैयारी क्या थी, यह लोगों ने देख लिया। यदि इंतजाम होते तो लोगों को असुविधा नहीं होती, और ना ही लोग बड़े पैमाने पर परेशान होते। अखिलेश ने कहा कि भगदड़ में लोगों की मौत हुई उसका आंकड़ा सरकार नहीं दे रही जबकि कुंभ में आए हुए बहुत से लोगों की मौत हुई है जिसे सरकार छिपा रही है। अखिलेश ने कहा कि कुंभ के आयोजन ने साबित कर दिया कि विकसित भारत का रोड मैप अधूरा है।
मिल्कीपुर चुनाव में धांधली पर भी अखिलेश ने कहा कि एक विधानसभा में आप गड़बड़ कर सकते हैं, ४०३ में गड़बड़ नहीं कर सकते। ४०३ में भाजपा की चार सौ बीसी नहीं चलेगी। मिल्कीपुर में बीएलओ हटाए गए, अधिकारियों की जाति के आधार पर नियुक्ति की गयी।
केन्द्र पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार के बजट ने निराशा दी है। उन्होंने कहा कि जिस बजट ने नौकरी न दी हो, किसानों की आय ना दुगनी की हो, जिससे व्यापार ना बढ़ा हो उस बजट ने सिर्फ मायूसी दी है।
सपा मुखिया ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका गए हैं, यह काफी अच्छी बात है, लेकिन इससे अच्छी बात तब होगी जब अमेरिका का व्यापार भारत में आएगा। अमेरिका के हाथों में हमारा बाजार ना चला जाए, इसको भी देखना पड़ेगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आपके पैसे की कीमत नहीं बची हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपये का ग्राफ लगातार नीचे गिरता जा रहा है।

