पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर बदमाश

वाराणसी, जनमुख न्यूज। शनिवार की भोर पुलिस और बदमाश के बीच सारनाथ इलाके में हुई मुठभेड़ एक बदमाश पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली भी लग गयी जिससे वह मौके पर ही गिर गया और पुलिस ने गिरफ्ता कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सारनाथ थाना क्षेत्र में भोर में पुलिस जब आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान चला रही थी तभी सिंहपुर के पास बिना नंबर की आ रही बाइक को पुलिस ने रोकने कोशिश जिस पर बाइक सवार भागने लगा और भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगा। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह बाइक समेत गिर गया। जिस पर पुलिस ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया। पकड़ा गया बदमाश विशाल भारती आजमगढ़ का मूल निवासी है और वह फिलहाल बेनीपुर में इलाके रह रहा था। एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि बदमाश विशाल भारतीय के खिलाफ १२ से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वह कई संगीन अपराध में भी वांछित था।

