ट्रैक्टर डीलर की आत्महत्या मामले में अमिताभ बच्चन के दामाद के खिलाफ एफआईआर

लखनऊ, जनमुख न्यूज। बंदायू जिले के ट्रैक्टर डीलर जितेंद्र सिंह के आत्महत्या के मामले में कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा समेत ९ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। मृतक जितेंद्र ने अपनी सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि कम बिक्री के कारण उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और लाइसेंस रद्द करने की धमकियां दी जा रही थीं। जितेंद्र सिंह बदायूं के दातागंज में ‘जय किसान ट्रेडर्स फार्म ट्रैक ट्रैक्टर’ नामक ट्रैक्टर एजेंसी चलाते थे। उनके परिवार का कहना है कि उन पर कंपनी के अधिकारियों द्वारा बार-बार बिक्री बढ़ाने का दबाव डाला जा रहा था। कंपनी के अधिकारियों ने जितेंद्र को धमकी दी थी कि अगर वह बिक्री में वृद्धि नहीं करेगा, तो एजेंसी का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
जितेंद्र के भाई ज्ञानेंद्र सिंह के अनुसार, २१ नवंबर २०२४ को आरोपी लोग एजेंसी पहुंचे और जितेंद्र को खरी-खोटी सुनाई। जिसके बाद जितेन्द्र मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो गए। २२ नवंबर २०२४ को सुबह ६ बजे जितेंद्र ने अपनी जान ले ली। परिवार का कहना है कि यदि कंपनी के अधिकारियों ने उन पर मानसिक दबाव नहीं डाला होता, तो यह दुःखद घटना नहीं घटती।
ज्ञानेंद्र सिंह की शिकायत पर दातागंज कोतवाली में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में निखिल नंदा के अलावा, कंपनी के अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। जिनमें आशीष बालियान (एरिया मैनेजर), सुमित राघव (सेल्स मैनेजर), दिनेश पंत (बरेली हेड), पंकज भाकर (फाइनेंस कलेक्शन), अमित पंत (सेल्स मैनेजर), नीरज मेहरा (सेल्स हेड), निखिल नंदा (अमिताभ बच्चन के दामाद), शिशांत गुप्ता (डीलर, शाहजहांपुर) और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है।
शुरुआत में परिवार ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों से भी गुहार लगाने के बाद अंत में, परिवार ने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। एसएसपी बदायूं बृजेश सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

