दहेज न मिलने पर पति की ऐसी हैवानियत… जो सुना हैरान रह गया

लखनऊ, जनमुख न्यूज। दहेज के लिए हिंसा और क्रूरता की घटनाएं नए-नए रुप में सामने आ रही हैं। सहारनपुर जिले के गंगोह कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक युवक पर आरोप है कि उसने दहेज में २५ लाख रुपये और कार की मांग पूरी नहीं होने पर अपनी पत्नी को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
यह घटना सहारनपुर के गंगोह कोतवाली क्षेत्र की है। पीड़िता के पिता ने बताया कि फरवरी २०२३ में उन्होंने अपनी बेटी की शादी हरिद्वार के जसवावाला थाना पीरान कलियर निवासी एक युवक से की थी। आरोप है कि शादी में कार और १५ लाख रुपये नकद दिए थे लेकिन ससुराल पक्ष इस दान से नाखुश था। वे शादी के बाद स्कार्पियो कार और १५ लाख रुपये के बजाय २५ लाख रुपये की मांग करने लगे थे।
पीड़िता के परिवार ने दहेज की मांग पूरी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाल दिया। कुछ समय बाद पंचायत के दबाव में महिला को ससुराल भेज दिया गया लेकिन वहां उत्पीड़न का सिलसिला जारी रहा। आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला को जान से मारने की नीयत से कुछ दवाइयां दीं और यहां तक कि उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन भी लगा दिया।
इस साजिश की जानकारी जैसे ही पीड़िता के परिजनों को मिली उन्होंने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में जांच के दौरान महिला को एचआईवी संक्रमित पाया गया। हालांकि जब आरोपी पति का टेस्ट कराया गया तो वह एचआईवी निगेटिव पाया गया।
इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

