ब्रिटिश पर्यटक के साथ दुष्कर्म मामले में आठ साल बाद आया पैâसला, आरोपी को कठोर आजीवन कारावास की सजा

पणजी, जनमुख न्यूज। गोवा में २०१७ में हुए ब्रिटिश पर्यटक के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आरोपी विकट भगत को गोवा की एक अदालत ने कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई। बीते शुक्रवार अदालत ने आठ साल बाद पीड़िता आयरिश-ब्रिटिश नागरिक को न्याय देते हुए भगत को दोषी ठहराया था और उसे डेनियल मैकलॉघिन के दुष्कर्म के बाद हत्या का दोषी पाया। बता दें कि ब्रिटिश पर्यटक डेनियल का शव १४ मार्च, २०१७ को दक्षिण गोवा के कैनाकोना गांव के एक जंगली इलाके में मिला था।
गोवा की एक अदालत ने सोमवार को ३१ वर्षीय स्थानीय व्यक्ति विकट भगत को २०१७ में आयरिश-ब्रिटिश नागरिक डेनियल मैकलॉघिन के बलात्कार और हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जिला और सत्र न्यायाधीश क्षमा जोशी ने सोमवार को भगत को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही उसे दुष्कर्म और हत्या के लिए २५,००० रुपये जुर्माना और सबूत नष्ट करने के लिए १०,००० रुपये जुर्माना लगाने का आदेश दिया।
पीड़िता की मां एंड्रिया ब्रैनिगन के वकील विक्रम वर्मा ने बताया कि अदालत ने दोषी को सबूत नष्ट करने के लिए दो साल की अतिरिक्त सजा दी, जो सजा के साथ-साथ चलेगी। पीड़िता के परिवार ने मीडिया को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि वे न्याय की लड़ाई में शामिल सभी लोगों के आभारी हैं। साथ ही उन्हें खुशी है कि उनकी कड़ी मेहनत के बाद भगत को सजा मिली। मामले की जांच करने वाली पुलिस इंस्पेक्टर फिलोमेना कोस्टा ने कहा कि यह एक सावधानीपूर्वक जांच थी, जिसके परिणामस्वरूप दोषी को दोषी ठहराया गया।
बता दें कि गोवा घूमने आई ब्रिटिश पर्यटक डेनियल का शव १४ मार्च २०१७ को कैनाकोना गांव के एक वन क्षेत्र में खून से लथपथ और निर्वस्त्र अवस्था में मिला था। आरोप प्रत्र के अनुसार डेनियल गोवा यात्रा पर थी, जब भगत ने उससे दोस्ती की और बाद में उसे हत्या कर दी। उसकी हत्या के बाद, डेनियल का शव खून से सना हुआ, बिना कपड़ों के और सिर तथा चेहरे पर चोटों के साथ पाया गया।

