पिटाई के १४ दिन बाद युवक की मौत, २० घंटे तक कार्रवाई मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे परिजन

वाराणसी, जनमुख न्यूज। बाइक की टक्कर से एक बुजुर्ग घायल होने पर बाइक सवार युवक की बेरहमी से पिटाई के चलते १४ दिन युवक की अस्पताल में मौत हो गयी। जिसके बाद गुस्साए युवक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद बीते रविवार की शाम कठिरांव चौराहे पर शव रख कर जाम लगा दिया। और घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। २० घंटे तक चले धरने के बाद पुलिस के आश्वासन के बाद दोपहर लगभग साढ़े १२ बजे धरना समाप्त हुआ है। एडीसीपी और एसडीएम ने मृत युवक के परिजनों को समझा कर धरना समाप्त कराया। फूलपुर, सिंधौरा और बड़ागांव थाने की फोर्स के साथ एसीपी पिंडरा मौके पर मौजूद रहे और परिजनों को समझाने का प्रयत्न करते रहे।
परिजनों ने मांग की कि दर्ज मुकदमे में आजवीन कारावास की सजा वाली धारा बढ़ाई जाए। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल की जाए। फूलपुर थाने की पुलिस ने दर्ज मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा ग्राम प्रधान राय साहब, रोहित, अरविंद और विवेक के खिलाफ बढ़ाई। इसके बावजूद परिजनों का धरना आज दोपहर तक जारी रहा।
बताया जाता है कि फूलपुर थाना क्षेत्र के कठिरांव (बड़वापुर) गांव निवासी मंदीप सोनकर (२१) गत एक फरवरी को बाइक से घर से जौनपुर जिले के नेवड़िया जा रहा था। नेनूहापुर गांव में सिंचाई के लिए पाइप बिछा रहे बुजुर्ग मिठाई लाल को मंदीप की बाइक की मुठिया से टक्कर लग गई। टक्कर से दोनों सड़क पर गिर पड़े।
मंदीप के परिवार के संदीप ने बताया कि बुजुर्ग को बाइक से टक्कर लगी देख ग्राम प्रधान राय साहब और रोहित, अरविंद व विवेक मौके पर आए। सभी मिल कर मंदीप की बेरहमी से पिटाई करने लगे। पिटाई से मंदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
सभी ने बुजुर्ग के इलाज के लिए मंदीप से २५०० रुपये भी लिए। सूचना पाकर मंदीप को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। १४ दिनों तक मंदीप बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती रहा। उपचार के दौरान शनिवार की रात ११ बजे उसकी मौत हो गई।

