मंत्री संजय निषाद और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगा कर पार्टी नेता ने किया सुसाइड

गोरखपुर, जनमुख न्यूज। महाराजगंज में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव ने खुदकुशी कर ली। पार्टी नेता धर्मात्मा निषाद ने फेसबुक अकाउंट से की गई एक पोस्ट में पार्टी अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
धर्मात्मा निषाद ने फेसबुक पर लिखा कि यह आखिरी संदेश है। आज बहुत कुछ सोचने समझने के बाद मैंने यह फैसला लिया है कि यह दुनिया मेरे किसी काम की नहीं है। अपनी क्षमता के हिसाब से जितना लोगों की मदद कर सकता था उतना करने का प्रयास किया और कई बार तो अपनी क्षमता के ऊपर भी जाकर लोगों की मदद की। जिसके कारण मेरे हजारों राजनैतिक और सामाजिक दुश्मन बनें, फिर भी मैंने समाज के शोषित, वंचित, और निर्बलों की आवाज को बुलंद करने का काम लगातार जारी रखा। इस बीच मुझे कई बार फर्जी मुकदमे भी झेलने पड़े और कई बार जेल भी जाना पड़ा, फिर भी मैंने अपने कदम को रुकने नहीं दिया। मैं लगभग पिछले १० वर्ष से डॉ. संजय निषाद कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) के साथ सामाजिक और राजनीतिक संगठन जैसे कि राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद् और निषाद पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए कार्य कर रहा था।
पिछले १० वर्ष से मैंने कभी अपने परिवार को समय नहीं दिया, जितना कि डॉ. संजय निषाद और उनके परिवार के लोगों के साथ-साथ समाज को दिया। प्रदेश के लगभग ४०-५० जिलों में संगठन और पार्टी के लिए कार्य किया, जिसकी वजह से निषाद समाज के युवाओं के साथ-साथ अन्य वर्ग में मेरी लोकप्रियता बढ़ती गई। इस कारण डॉ. संजय कुमार निषाद और उनके बेटों की बेचैनी बढ़ने लगी कि आखिर यह एक साधारण सा लड़का इतना ज्यादा चर्चित और लोकप्रिय कैसे होता जा रहा है।
इसी बात को लेकर पिछले दो वर्ष से डॉ. संजय कुमार निषाद और उनके बेटों ने मेरे खिलाफ सामाजिक और राजनैतिक रूप से षड्यंत्र करने लगे। मनीष निषाद नाम के एक लड़के को मुझसे मारपीट करने के लिए उकसाया गया जिसके कारण मुझे मनीष निषाद को मारना पड़ा था। उसको मैंने ऑन कैमरा मारा था क्योंकि उसने मेरे दुश्मनों के साथ मिलकर मेरे घर पर आकर मेरी मां और बहन के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी।
इसमें मेरे एक बहुत करीबी मित्र जय प्रकाश निषाद का हाथ था। उसी ने षड्यंत्र करके डॉ. संजय और तत्कालीन सांसद प्रवीण निषाद के नाम से फोन करके मेरे खिलाफ फर्जी लूटपाट का मुकदमा दर्ज करवाया था। बाद में जय प्रकाश निषाद ने कबूल किया था कि डॉ. संजय और उनके बेटों प्रवीण और श्रवण के कहने पर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह जानने के बाद मुझे बहुत गहरी चोट पहुंची।
इसी बीच पनियरा क्षेत्र के बैदा गांव निवासी गुलशन निषाद की हत्या कर दी गई और पुलिस ने उस मामले को कुछ राजनेताओं के दबाव में आकर दुर्घटना दिखाकर दबाने का प्रयास किया। मैंने गुलशन के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई तो डॉ. संजय निषाद और उनके बेटों ने चक्का जाम आदि का फर्जी केस दर्ज कराकर मुझे जेल भिजवा दिया।
मैं जेल से छूटा तो लोकसभा चुनाव में मेरा समर्थन पाने के लिए डॉ. संजय और उनके बेटों ने मुझसे मिलना-जुलना शुरू कर दिया। मेरे आवास पर डॉ. संजय कुमार निषाद के छोटे सुपुत्र श्रवण कुमार निषाद ने माफी भी मांगी।
धर्मात्मा की मौत पर टिपण्णी करते हुए निषाद पार्टी के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने पार्टी नेता की आत्महत्या पर दुख जताते हुए फेसबुक पोस्ट को धर्मात्मा की मौत के बाद किसी और द्वारा लिखे होने की बात कही और इसे साजिश बताया।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

अनुसूचित जाति के युवक के परिवार से मिले राहुल गांधी, बोले- हत्यारों पर नहीं हो रही कार्रवाई

लखनऊ, जनमुख डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली के पिछवरिया गांव में अनुसूचित जाति के Read more

सीएम योगी ने किया ‘रोड टू स्कूल’ का शुभारंभ

गोरखपुर, जनमुख डेस्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि किसी भी समर्थ और सशक्त राष्ट्र की सबसे प्रमुख उपलब्धि Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *