वाराणसी में याद किए गए भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां

वाराणसी, जनमुख न्यूज। भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की १८वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को दरगाह फातमान स्थित मकबरे पर कुरानख्वानी हुई। उस्ताद के पौत्र आफाक बिस्मिल्लाह ने मकबरे पर शहनाई बजाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं प्रधानमंत्री का दूत बनकर भाजपा के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम भी मकबरे पर पहुंचे और फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

