चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली के निशाने पर कई रिकार्डस

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी २०२५ बुधवार से शुरू होने जा रही है। टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में आयोजित होगा। वहीं इस मेगा इवेंट में भारत अपने अभियान की शुरूआत बांग्लादेश के खिलाफ २० फरवरी से करेगा। बता दें कि, हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। वहीं इस दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक नहीं बल्कि ६ धांसू रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। जिससे वह सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल को पछाड़ सकते हैं।
१४ हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान
कोहली सबसे तेज १४ हजार वनडे रन कंप्लीट करने का कीर्तिमान रच सकते हैं। उन्हें ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज ३७ रन की जरूरत है। उन्होंने अभी तक २९७ वनडे मैचों की १८५ पारियों में १३,९६३ रन बनाए हैं। कोहली महान बल्लेबाज सचिन का रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे, जिन्होंने ३५० वनडे पारियों में १४००० रन पूरे किए। सचिन के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा ने १४ हजार वनडे रन का आंकड़ा पार किया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उनके पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग को पछाड़ने का मौका है। कोहली ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में ५४५ मैच खेले हैं और २७,३८१ रन बनाए हैं। अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी में कम से कम १०३ रन बनाने में सफल रहे तो पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे। पोंटिंग ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए ५६० मैच खेले और २७,४८३ रन बनाए।
सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड
३६ वर्षीय कोहली वनडे फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए २७१ रनों की आवश्यकता है। कोहली संगकारा को पछाड़ेंगे, जिन्होंने ४०४ वनडे मैचों में १४२३४ रन बटोरे। वनडे में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (१८,४३६) के नाम दर्ज है। कोहली इसके अलावा वनडे में बतौर फील्डिर दूसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर बन सकते हैं। वह फिलहाल १५४ कैच के साथ चौथे स्थान पर हैं। उन्हें मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकलने के लिए तीन और रिकी पोंटिंग से आगे निकलने के लिए सात कैच की दरकार है। इस लिस्ट में टॉप पर महेला जयवर्धने २१८ कैच के साथ हैं।
सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने का मौका
इसके अलावा कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉपी में १३ मैचों में ८८.१६ की औसत से ५२९ रन बनाए हैं। वह सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में ११वें पायदान पर हैं। कोहली को नंबर वन बनने के लिए २६२ रनों की दरकार है। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी गेल के नाम है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गेल ने टूर्नामेंट में १७ मैचों में ५२.७३ की औसत से ७६१ रन जोड़े। कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने का कीर्तिमान भी रच सकते हैं

इसे भी पढ़े-
मेरे अंदर कुश्ती और लड़ाई हमेशा रहेगी- विनेश

नई दिल्ली जनमुख न्यूज। २९ साल की रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य होने के बाद शुक्रवार, १६ Read more

ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के ब्रांड एंडोर्समेंट में ५० प्रतिशत की वृद्धि

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के ब्रांड एंडोर्समेंट पोर्टफोलियो में इस साल Read more

विश्व चैम्पियनशिप में भागीदारी पर खतरा

विश्व चैम्पियनशिप में भागीदारी पर खतरा नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह Read more

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

चंडीगढ़ , डेस्क जनमुख न्यूज। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *