26 फरवरी से आगे महाकुंभ के एक्सटेंशन पर डीएम ने बताया सच

प्रयागराज, जनमुख न्यूज़। सपा मुखिया अखिलेश द्वारा लोगों की भीड़ को देखते हुए महाकुंभ 2025 एक्सटेंशन की मांग किए जाने के बाद महाकुंभ समापन की तिथि आगे बढ़ाए जाने की अटकलें तेज़ हो गई थी। सोशल मीडिया पर महाकुंभ के एक्सटेंशन के दावे किये जाने लगे थे। अब इस बारे प्रयागराज के जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। जिसके बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।
प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांदड़ ने एक्सटेंशन की अफवाहों का सिरे से खंडन किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह नितांत अफवाह है। महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल जारी होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है। 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुंभ का समापन होगा और तब तक जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं, उन सभी के सुगम आवागमन को सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की वह किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें, क्योंकि शासन और प्रशासन की तरफ से मेले की डेट के एक्सटेंशन का कोई प्रस्ताव नहीं है।
उन्होंने कहा कि जो भी दिन शेष बचे हैं, इस दौरान लोगों के सुगम स्नान के प्रबंध किए जा रहे हैं। लोग संगम में स्नान करने के बाद वापस अपने गंतव्यों की ओर सुविधाजनक तरीके से लौटें, इसका भी प्रबंध किया जा रहा है।

