महाकुंभ में महिलाओं की डुबकी की तस्वीरें और वीडियो की सोशल मीडिया पर हो रही है बिक्री

प्रयागराज। महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया है। इस मेले के दौरान भारी संख्या में लोगों के पहुंचने से तमाम तरह व्यापार भी खूब फले-पूले हैं। लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आयी है कि संगम में पवित्र स्नान के दौरान महिलाओं के खींचे गए तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर अश्लीलता पैâलाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं और जिसके चलते महिलाओं की निजता का भी उल्लघंन हो रहा है। बताया जाता है कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और टेलीग्राम चैनल्स पर महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने की अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करके उनकी बिक्री भी की जा रही है।
एक न्यूज मैगजीन ने पैâक्ट चेक में पाया है कि कुछ सोशल मीडिया पेज और टेलीग्राम चैनल्स महिलाओं के स्नान करते हुए या कपड़े बदलते हुए वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। ये वीडियो विशेष रूप से महाकुंभ के दौरान बनाए गए हैं और दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो महाकुंभ से संबंधित हैं, जबकि इनमें से कई वीडियो पुराने हैं और प्रयागराज महाकुंभ से संबंधित नहीं हैं। कुछ वीडियो में महिलाएं नदी किनारे स्नान करती हुई दिख रही हैं, और इनमें से कुछ वीडियो क्लिप्स में उनकी शारीरिकता भी ज़्यादा स्पष्ट दिखाई जाती है, जो उनकी पूरी तरह से अनुमति के बिना रिकॉर्ड किए गए हैं। इन वीडियो को अन्य अश्लील सामग्री को बढ़ावा देने वाले फेसबुक पेजों पर शेयर किया जा रहा है, जहां ‘महाकुंभ गंगा स्नान प्रयागराज’ जैसे कैप्शन लगाए जाते हैं। इन वीडियो को कई बार टीजर के रूप में भी इस्तेमाल किया गया है, ताकि लोग इनकी पूरी क्लिप्स देखने के लिए टेलीग्राम पर जाएं। इन पोस्ट्स में क्ष्स्aप्aव्ल्स्ंप्२०२५, क्ष्ुaहुaेहaह, क्ष्ज्raब्aुraरव्ल्स्ंप् जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया गया है।
जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें से कुछ में महिलाएं यह जानकर भी नहीं होतीं कि उन्हें रिकॉर्ड किया जा रहा है। इनमें से एक वीडियो में एक महिला को नदी में नहाते हुए दिखाया गया है, और रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति जानबूझकर कैमरा को ज़ूम करके उसकी निजी शारीरिकता को रिकॉर्ड करता है। इन वीडियो को बेचने के लिए टीजर के रूप में इस्तेमाल किया गया, जिससे दर्शक इस वीडियो का पूरा रूप देखने के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर रुझान दिखा रहे हैं।
बताया जाता है कि कुछ टेलीग्राम चैनल्स ने इन वीडियो को गुप्त रूप से शेयर करने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है। इन चैनल्स के नाम जैसे ‘उaहुa rग्न्ी दजह ंaूप्ग्हु ुrदल्ज्’, ‘प्ग््ह ंaूप् न्ग्दे ुrदल्ज्’ और ‘ध्जह ंaूप् न्ग्दे ुrदल्ज्’ जैसे नामों से खुले रूप से वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। ये वीडियो उन महिलाओं के होते हैं जो महाकुंभ में स्नान करने आई थीं और उनके बिना अनुमति के वीडियो बनाए गए। टेलीग्राम के सर्च इंजन और प्लेटफॉर्म पर इन वीडियो की सर्चिंग में १२ से १८ फरवरी तक उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है। इन चैनल्स तक पहुंचने के लिए शुल्क लिया जा रहा है, जो १९९९ से ३००० तक हो सकता है।

