महाकुंभ आई महिला की लॉज के बाथरुम में गला रेत कर हत्या

प्रयागराज, जनमुख न्यूज। महाकुंभ में आज स्नान के लिए आई एक महिला की उसके साथ आए युवक ने सुबह कथित तौर पर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। झूंसी थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि यह महिला एक पुरुष के साथ महाकुंभ आई थी और वह कुछ देर आराम करने के लिए आजाद नगर के एक मकान में रुकी थी।
झूंसी कोतवाली क्षेत्र के नई झूंसी आजाद नगर में संजय कुमार बिंद का लॉज है। मंगलवार की शाम को एक महिला और पुरुष लॉज में ठहरने के लिए पहुंचे। बताया कि वह महाकुंभ में स्नान करने के लिए आए हैं और रात भर के लिए कमरा चाहिए। बिना किसी पहचान पत्र को जमा किए ही लॉज संचालक ने ५०० रुपये लेकर दोनों को कमरा रहने के लिए खोल दिया। रात में महिला को बाथरूम में ले जाकर युवक ने धारदार हथियार से उसके गले को रेत कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक आसानी से लॉज से निकल गया। सुबह काफी देर तक महिला के कमरे से न निकलने पर लॉज संचालक जब कमरे में पहुंचा तो बाथरूम में खून से लथपथ महिला का शव पड़ा था।
थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि महिला की उम्र करीब ३५ वर्ष है और उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सिंह ने बताया कि महिला के साथ आया व्यक्ति फरार है।
अधिकारी ने बताया कि महिला और उसके साथ आए व्यक्ति ने बताया था कि वे दिल्ली से आए हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार व्यक्ति की सीसीटीवी के जरिए पहचान की जा रही है।

