भाजपा, अडानी और अंबानी ने देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाई है- राहुल गांधी

रायबरेली, जनमुख न्यूज। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे जहां कई विकास योजनाओं के लोकार्पण के साथ-साथ दलित छात्रों से संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दलितों के साथ जो हजारों साल में अन्याय और भेदभाव हुआ है डॉ. आंबेडकर ने वो ध्यान में रखकर संविधान बनाया है। देश की हजारों साल की संस्कृति और महापुरुषों के विचार देश के संविधान में हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर के विचार समाज से आए हैं। देश का हर दलित आंबेडकर है। डॉ. आंबेडकर ने संविधान के माध्यम से दलितों को शक्ति दी है।
उन्होंने कहा कि आज देश में संविधान की आवाज को दबाया जा रहा है। देश में दलितों की आबादी १५ प्रतिशत है लेकिन इसके अनुपात में देश की टॉप कंपनियों के मालिक और सीईओ दलित समाज से नहीं हैं। संविधान आपको बराबरी का अधिकार देता है और अब इसे ही खत्म करने की साजिश रची जा रही है। देश के संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। आंबेडकर जी ने कहा था कि संगठित बनों, शिक्षित बनो और संघर्ष करो। दलित समाज को इसी तरह अपने हक को प्राप्त करना होगा।
राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि भाजपा, अडानी और अंबानी ने देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाई है। बीजेपी ने जीएसटी, नोटबंदी कर बेरोजगारी बढ़ाई है। अडानी ने चाइना का माल देश में बेचकर बेरोजगारी बढ़ाई। मेरे पास आपके लिए बहुत समय है, बस आप भाजपा की नीतियों से लड़ते रहें। १९८० में केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने कंप्यूटराइजेशन को लेकर बढ़ावा दिया था। जिसके चलते युवाओं को रोजगार मिला था। आज फिर वही समय है, अगर केंद्र सरकार ईमानदारी से कम करे तो इलेक्ट्रिक सेक्टर में बढ़ावा मिल सकता है। करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है।
इससे पहले राहुल गांधी हरचंदपुर में रुके, यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। ब्लॉक अध्यक्ष प्रियंका रावत ने कहा-राहुल गांधी से मिलकर अच्छा लगा। वह जमीनी नेता हैं। सबसे मुलाकात और बात करते हैं। हमने राहुल गांधी से महिलाओं की समस्या को लेकर बात की। राहुल गांधी ने समस्या के निवारण का आश्वासन दिया है।
आज लखनऊ एअरपार्ट पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। राहुल गांधी के यात्रा मार्ग पर भी जगह-जगह स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही एकत्रित थे।

इसे भी पढ़े-
Maldives, नेपाल, बांग्लादेश हो या अमेरिका, मोदी के सामने किसी की भी अकड़ ज्यादा देर नहीं टिकती, अब चीन समर्थक मुइज्जू भी जबरा फैन हो गए

अमेरिका पर नजर डालें तो नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के बाद मोदी संग उनके दोस्ती के चर्चे बहुत थे। लेकिन जब Read more

जम्मू-कश्मीरमें 200 अफसरोंकेतबादले
जम्मू-कश्मीरमें 200 अफसरोंकेतबादले

जनमुख न्यूज। श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज निर्वाचन आयोग तारीखों का ऐलान करेर्गीं इससे पहले ही राज्य Read more

डॉक्टर्स के खिलाफ हिंसा होने पर छह घंटे में दर्ज करानी होगी
डॉक्टर्स के खिलाफ हिंसा होने पर छह घंटे में दर्ज करानी होगी

कोलकाता, जनमुख न्यूज। के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा के १९ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर Read more

सुले सुप्रिया का भाई अजित पवार पर निशाना

मुम्बई , जनमुख न्यूज। सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अजित पवार पर अपनी बहन (सुले) के Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *