नींद में ड्राइवर ने ट्रेलर में मार दी टक्कर, ४ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत

गाजीपुर, जनमुख न्यूज। महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए सड़क मार्ग से यात्रा काल बनती जा रही है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी कई सड़क हादसे सामने आए हैं जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को अपनी जान गवांनी पड़ी है। शुक्रवार भोर में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर बिरनो थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से पूर्णिया (बिहार) जा रही कार, गिट्टी लदी ट्रेलर में पीछे से घुस गई। इससे कार में सवार कुल पांच लोगों में चार लोग की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने उसे महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में भर्ती कराया गया है। मृतकों में डॉक्टर सोनी यादव (३२) दीपक झा (२१) मोहम्मद सलाउद्दीन (४०) और गायत्री देवी (६०) हैं। सभी पूर्णिया के निवासी हैं। दूसरी तरफ, अस्पताल में गंभीर रूप से घायल का इलाज किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया यह हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ है।
आमने-सामने टकराई श्रद्धालुओं की कार
गाजीपुर जनपद में ही एक अन्य घटना में कासिमाबाद थाना क्षेत्र के महरौर चौराहे के पास बलिया मार्ग पर सामने से आ रही कार से स्कार्पियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे स्कॉर्पियो में सवार कुल चार व्यक्ति घायल हो गए। सभी घायल बलिया के रहने वाले हैं।

