ट्रक से टक्कर में कबाड़ हो गई बस, ७ लोगों की मौत

अहमदाबाद, जनमुख न्यूज। गुजरात के कच्छ जिले में बस और ट्रक के बीच इतनी भीषण भीड़त हुई कि बस पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो गयी। इस हादेसे में ७ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि यह हादसा कच्छ के केरा मुंद्रा रोड पर हुआ, जहां एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। बस में करीब ४० लोग सवार थे। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क हादसे के बाद घटनास्थल की बीभत्स तस्वीरें सामने आयीं जिसमें हादसे में मृतकों के शव सड़क पर पड़े हुए हैं, जबकि घायल यात्री दर्द से कराहते हुए सड़क पर हैं।

