प्रयागराज में महाकुंभ के चलते यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि आगे बढ़ी

लखनऊ। 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा स्थगित। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान होना है। स्नान के कारण श्रद्धालुओं की काफी संख्या व यातायात को देखते हुए प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के उद्घाटन के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में 26 फरवरी को महाकुंभ के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि पर काफी लोगों के आने व यातायात प्रबंधन को देखते हुए 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं को स्थगित कर 9 मार्च रविवार को फिर से आयोजित किया जाएगा।

