VARANASI NEWS: चोरी के शक में पूछताछ पर तीसरी मंजिल से कूदा युवक, हालत गंभीर

वाराणसी, जनमुख न्यूज। लालपुर क्षेत्र की संकठा नगर कॉलोनी में बीती रात एक युवक से चोरी के शक में पूछताछ की गई तो वह मकान की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती युवक की हालत चिंताजनक है।
लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की संकठा नगर कॉलोनी में रहने वाले राजबहादुर सिंह के घर पर वैवाहिक समारोह था। उन्होंने छोटा लालपुर स्थित टेंट हाउस से कैटरिंग की व्यवस्था की थी। शुक्रवार शाम घर से कुछ कीमती सामान गायब होने पर परिजनों को वेटर रूपचंदपुर निवासी आनंद उर्फ नंदू (२०) पर शक हुआ।
मकान की तीसरी मंजिल पर आनंद से घर के लोग पूछताछ कर रहे थे, तभी अचानक उसने नीचे छलांग लगा दी। लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार पाठक ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। युवक का उपचार कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।

