एक और हादसा: मैजिक से टकरायी श्रद्धालुओं की कार, १७ घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज। शुक्रवार की देर रात मिर्जामुराद क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर एक और हादसा से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि प्रयागराज से वाराणसी की तरफ आ रही मारुति ब्रेजा कार को पीछे से आर रहे तेज रफ्तार एक मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की टाटा मैजिक भी वाराणसी की तरफ जा रही थी।
जानकारी के अनुसार रूपापुर स्थिति जय हनुमान ढाबा के सामने दोनों वाहनों में टक्कर हुई थी। टक्कर हो जाने से मारुति ब्रेजा में सवार संतोष शर्मा (३५) श्वेता शर्मा (३५) अंजली शर्मा (४२) खुशबू कुमारी (३०) मंजू देवी (६०) घायल हो गए। ये सभी दूधी माटी थाना कोडरमा (झारखंड) के रहने वाले हैं।
टाटा मैजिक में सवार ड्राइवर संतोष कुमार राय (४५) राज राय (२७) सचिन पुत्र (१८) सोनम (१७) माला (१८) सानिया (१५) आदर्श (१५) सीमा (२५) पांचू राय (३५) अर्जुन पुत्र (१८) अमित (१६) शुभम (१४) घायल हुए हैं। ये घायल ग्राम राजपुर कमौली थाना चौबेपुर के निवासी हैं।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया ।

