पाकिस्तान के खिलाफ शतक के साथ कोहली ने बना दिए कई रिकॉर्ड्स

दुबई, जनमुख न्यूज। चैम्पियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शानदार पारी खेलकर शतक लगाया है। जो पूर्व कप्तान विराट कोहली का वनडे में ये ५१वां शतक है। इस शतक के साथ ही दिग्गज बल्लेबाज ने करीब १५ महीने बाद वनडे फॉर्मट में शतक ठोका है। इससे पहले कोहली ने २०२३ वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ ११७ रन बनाए थे। इस शतक के साथ ही कोहली ने कई रिकार्डस भी बनाए।
विराट कोहली के नए रिकॉर्ड्स
-विराट कोहहली वनडे क्रिकेट में १४ हजार रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महज २८७ पारियों में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कोहली ने भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के ३५० पारियों में बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने ३७८ पारियां अपने १४ हजार रन पूरे किए थे।
-साथ ही विराट कोहली क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह ओवरलऑल लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने २९९ वनडे में १५८ कैच लपके हैं।
-वहीं कोहली ने रविवार को वनडे फॉर्मेट में ५१वां वनडे शतक जमाया है। वनडे में विराट कोहली ने करीब १५ महीने बाद शतक जमाया है।

