यूपी बोर्ड की परिक्षाएं शुरु, स्कूलों में लड्डू खिलाकर दी गयी शुभकामनाएं

वाराणसी, जनमुख न्यूज। यूपी बोर्ड की १०वीं और १२वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। वहीं कई स्कूलों परीक्षा के लिए पहुंचे परीक्षार्थियों को लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं दी गयी। वाराणसी में इस बार१२५ केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए ९२५६३ परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस बार परीक्षा दो पालियों में होगी। दसवीं कक्षा के परीक्षार्थियों की पहली पाली की परीक्षा सुबह ८:३० से शुरु हुई जो ११:३० तक चली वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर २:१५ बजे शुरु हुई।
परीक्षाओं को सकुशल और नकल विहीन बनाने के लिए परीक्षा केंद्रो पर गहनता से निगरानी की जा रही थी। वाराणसी जिले में ८ जोनल मजिस्ट्रेट,१२ सेक्टर मजिस्ट्रेट, १२५ स्टेटिक मजिस्ट्रेट ,१२५ केंद्र व्यवस्थापक के अलावा १२५ बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है। वाराणसी पलट प्रवाह की भारी भीड़ को देखते हुए में परीक्षा केंद्रो तक परीक्षार्थियो को पहुंचने के लिए यातायात व्यवस्था की निगरानी के लिए विशेष रुप से पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था, ताकि किसी भी परीक्षार्थी की परीक्षा ना छूटे। हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज प्रिंसिपल प्रियंका तिवारी ने बताया कि आज पहली यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है पहला पेपर हिंदी का है। हमारे विद्यालय पर मानक परीक्षा बोर्ड के अनुसार सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं।

