तत्काल टिकट बुकिंग के जानें नए नियम और फायदे

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर और सुगम सेवाएं देने के लिए एक अहम बदलाव किया है। द्वारा IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में भी बदलाव किया गया है। १५ फरवरी २०२५ से लागू किए गए इस नए सिस्टम से तत्काल टिकट बुकिंग तेज, सुरक्षित और ज्यादा पारदर्शी हो गई है। नए बदलावों के बाद, वेबसाइट के क्रैश होने की समस्या कम होगी, टिकट बुकिंग की स्पीड बढ़ेगी और धोखाधड़ी पर लगाम लगेगी। इससे उन यात्रियों को खास फायदा होगा जो इमरजेंसी यात्रा के लिए तत्काल टिकट पर निर्भर रहते हैं।
AI से हुआ IRCTC का अपग्रेड
भारतीय रेलवे ने अपनी ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट और ऐप IRCTC को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ दिया है। इससे टिकट बुकिंग पहले से ज्यादा तेज और सुरक्षित हो गई है। जिसके चलते अब नई तकनीक फर्जी बुकिंग की पहचान कर उसे रोकने में मदद करेगी। ज्यादा ट्रैफिक के दौरान भी वेबसाइट स्मूथ चलेगी, जिससे क्रैश की समस्या नहीं होगी। यात्रियों को सीट उपलब्धता की तुरंत जानकारी मिलेगी, जिससे बुकिंग आसान होगी।
IRCTC से तत्काल टिकट बुक करने के फायदे
- तेज स्पीड: AI पावर्ड सिस्टम से तत्काल टिकट जल्दी बुक होगी।
-बेहतर सुरक्षा: फर्जी बुकिंग और दलालों की गतिविधियों पर लगाम लगेगी। - बिना रुकावट के बुकिंग: तत्काल टिकट बुकिंग के समय वेबसाइट क्रैश नहीं होगी।
-ज्यादा पारदर्शिता: टिकट बुकिंग प्रक्रिया ईमानदार और सुगम होगी। - AI आधारित सिस्टम: असली यात्रियों की बुकिंग को प्राथमिकता मिलेगी।
- आसान कैप्चर: लॉग-इन प्रक्रिया पहले से सरल हो गई है।

