सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला जेल से रिहा

रामपुर, जनमुख न्यूज। समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता आजम खान के लिए आज लंबे समय बाद कोई राहत भरी खबर आई है। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की हरदोई जेल से रिहाई हो गई है।
अब्दुल्ला आजम खां की ४२ मामलों में जमानत होने के बाद सोमवार को कोर्ट से रिहाई के परवाने जारी हुए थे। जिसके बाद कागजी औपचारिकता पूरी होने के बाद हरदोई जेल प्रशासन ने मंगलवार को दोपहर में अब्दुल्ला को जेल से रिहा कर दिया। लगभग डेढ़ साल बाद जेल से रिहा होकर अब्दुल्ला काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हुए।
अब्दुल्ला आजम की रिहाई की खबर सुनकर मुरादाबाद की महिला सपा सांसद रुचि वीरा समेत कई नेता और कार्यकर्ता हरदोई जेल के बाहर पहुंचे थे।
सपा सांसद रुचि वीरा ने न्यायपालिका में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हमेशा से न्यायपालिका पर भरोसा था और आगे भी रहेगा। आज न्याय हुआ है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी न्याय होगा।’

