गंगा में बहते दिखा युवती का शव, पुलिस ने बाहर निकवा कर शुरु की शिनाख्त की कोशिश

वाराणसी, जनमुख न्यूज। मंगलवार को लंका थाना क्षेत्र के विश्वसुंदरी पुल के नीचे गंगा किनारे एक अज्ञात १८ वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी पैâल गयी। नाविक मुरारी साहनी ने शव को नदी में बहते देख कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही लंका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मृतका की उम्र करीब १८ वर्ष है। शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का शिनाख्त कराने में लगी है। पुलिस का मानना है कि या तो युवती पुल से कूदी होगी या फिर शव कहीं से बहकर आया होगा। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।

