रिकॉर्ड लोगों के स्नान के साथ महाकुंभ का समापन

प्रयागराज, जनमुख न्यूज़। महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों भक्त ने गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। इसके साथ ही रिकॉर्ड तोड़ 65 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के साथ महाकुंभ मेले का समापन हो गया।12 वर्षों में एक बार पौष पूर्णिमा शुरू होकर महाशिवरात्रि तक चलने वाला कुंभ मेला इस ज्यादा चर्चा में रहा।
भारी भीड़ के बीच पिछले 45 दिनों में ‘मोनालिसा’ और आईआईटी ‘बाबा’ जैसे कुछ चेहरे सुर्खियों में आए। कुंभ मेलों में, विभिन्न हिंदू संप्रदायों या ‘अखाड़ों’ के भक्त उपरोक्त स्थलों पर पवित्र नदियों में ‘शाही स्नान’ या शाही स्नान करने के लिए भव्य जुलूसों में भाग लेते हैं। ‘पुष्प वर्षा’ के प्रभारी वी के सिंह ने बताया कि स्नानार्थियों पर हर बार गुलाब की 20 क्विंटल पंखुड़ियों की वर्षा कराई गई और कुल 120 क्विंटल पंखुड़ियों की पुष्प वर्षा कराई गई है। उन्होंने बताया कि पहले दौर में सुबह आठ बजे पुष्प वर्षा कराई गई तथा सभी घाटों पर छह बार पुष्प वर्षा कराई गई। प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित होने वाले महाकुंभ में पहला स्नान पर्व 13 जनवरी को हुआ था।

