महोबा में ट्रक में घुसी कार, ४ लोगों की मौत

लखनऊ, जनमुख न्यूज। महाकुंभ भले ही खत्म हो गया लेकिन वहां से लौट रहे लोग अभी भी हादसे का शिकार हो रहे हैं। आज सुबह महोबा में तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार ४ लोगों की मौत हो गई। कार और ट्रक की भिड़त इतनी तेज थी की कार ट्रक में फंस गई। ट्रक ५० मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गया। ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। एक घंटे तक चार लोग कार में तड़पते रहे। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को अलग किया। कार सवार भोपाल के रहने वाले थे।
बताया जाता है कि आज सुबह कार सवार लोग महाकुंभ से स्नान करके भोपाल लौट रहे थे। कि कानपुर-सागर हाईवे पर श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में बरा स्टैंड के पास ट्रक से भिडंत हो गयी। पुलिस ने बताया कि कार सवार भोपाल निवासी नरेश नागर पुत्र सिद्धनाथ, पूजा नागर (२३) और ड्राइवर अवधेश नागर पुत्र बाबूलाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

