स्कूल मार्ग पर सीवर जल से परेशान छात्रों ने किया प्रदर्शन

वाराणसी, जनमुख न्यूज। स्कूल के बाहर बहते सीवर से परेशान मां सरस्वती महिला महाविद्यालय चांदपुर के छात्र-छात्राओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया। इस बारे में स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि सीवर का पानी रास्ते में है इसलिए हम लोग एक महीने से परेशान हैं, स्कूल के बच्चे इस पानी में आ-जा रहे हैं जिसके चलते संक्रमित होकर बीमार भी हो रहे हैं। जिसके कारण आज बच्चों ने स्वतः कहा कि हम कॉलेज में नहीं जाएंगे हम लोग बाहर सड़क पर ही रहेंगे। हम लोगों ने पूरी तरह से तैयारी कर ली थी कि रोड पर ही शिक्षा दी जाएगी, लेकिन प्रधान ने आश्वासन दिया है जिसके कारण हम लोग अल्टरनेटिव व्यवस्था करके बच्चों को क्लास में ले जाने का प्रयास किया।
चांदपुर ग्राम प्रतिनिधि प्रधान ने बताया की समस्या गंभीर है और पिछले एक महीने से लगातार अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी और जलकल के संस्थान को और अधिकारियों के संज्ञान में भी यह मामला है। लेकिन किसी भी विभाग ने कोई भी ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया। शुरुआती कदम जो उठाया गया है उसमें हम लोगों ने सफाई करवाया, सीवर को खुलवाया भी गया लेकिन अभी तक कोई भी ऐसा कोई ठोस कदम विभाग नहीं उठाया। प्रधान ने बताया कि जिस व्यक्ति को यहां पर काम के लिए लगाया गया है वह इस काम के काबिल नहीं है और ठोस तरीके से काम भी नहीं कर रहा है।

