भारत बनाम न्यूजीलैंड, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: हेनरी के पंजे पर वरुण का पंजा पड़ा भारी, 44 रनों से हारा न्यूजीलैंड

दुबई, जनमुख न्यूज़। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विलियम्सन 81 रनों की पारी भी न्यूजीलैंड की हार नहीं टाल सकी। कीवी गेंदबाज हेनरी के पांच विकेट पर वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट भारी पड़े। भारत के 249 रन के जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 205 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने पांच, कुलदीप यादव ने दो हार्दिक, अक्षर और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया। जबकि न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन 81, सेंटनर 28, यंग 22, मिशेल 17 और लेते ने 12 रनों का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड को पहला झटका, 1 विकेट पर 30 रन
250 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। हार्दिक पांड्या की गेंद पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। रचिन ने शॉट खेलने की कोशिश और बाउंड्री पर खड़े अक्षर पटेल ने शानदार कैच लपक कर रचिन की पारी का अंत किया। सात ओवर न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर 30 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य
शुरुआती बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के चलते भारतीय बल्लेबाजों की जो लय बिगड़ी व श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल की कोशिशों के बाद भी संभल नहीं सकी और भारत अंत में न्यूजीलैंड के समक्ष 9 विकेट पर मात्र 249 रन ही बन सका और जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड के गेंदबाज हेनरी ने पांच विकेट लिए।
श्रेयस की फिफ्टी, और अक्षर चूके
भारत की शुरुआती बल्लेबाजों के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने 98 रन की साझेदारी निभाकर भारत को मुश्किल से उबार लिया। हालांकि अक्षर पटेल मात्र 42 रन बनाकर अपने अर्थ शतक से चूक गए, वह रचिन की गेंद पर विलियमसन के हाथों कैच आउट हुए । जबकि श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्शतक लगाया। 31 ओवर में भारत ने 4 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं।
भारत 50 के पार
भारत के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने संभाल कर खेलते हुए 15 और ओवर में भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। 17 वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने अपने हाथ खोले और तेजी से रन बटोरे। जिसकी बदौलत 17 ओवर में भारत के तीन विकेट पर 70 रन बन गए हैं। श्रेयस 27 और अक्षर 12 रन बनाकर क्रीज़ पर अभी भी डटे हुए हैं।
भारत की हालत खस्ता, कोहली भी आउट
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करें भारतीय टीम की हालत खस्ता नजर आ रही है साथ में ओवर में ही तीन प्रमुख खिलाड़ी आउट हो गए हैं। गिल और रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए। हेनरी ने उनको अपना शिकार बनाया।
भारत को पहला बड़ा झटका, रोहित भी आउट
तीसरे ओवर में सुमन गिल के आउट होने के बाद भारतीय टीम अभी संभाल भी नहीं पाई थी कि छठे ओवर में रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा। रोहित शर्मा मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित को जेमीसन ने पवेलियन भेजा। रोहित कैच आउट हुए। उन्होंने 17 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए थे। फिलहाल विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
गिल 2 रन बनाकर हेनरी के हुए शिकार
पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम को तीसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा जब पिछले मैच के इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र दो रन बनाकर आउट हो गए। हेनरी ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं। पांचवे ओवर की समाप्ति पर भारत ने 1 विकेट खोकर 21 रन बना लिए थे। जिसमें रोहित 17 रन तो कोहली 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड ने टाॅस जीत कर गेंदबाजी चुनी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मुकाबले में आज न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टाॅस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि वे वैसे भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि पिछले दो मैचों में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बाद, वे पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और अपने गेंदबाजों को रोशनी में खुद को चुनौती देने का मौका देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वे ऐसी चीजें करना चाहते हैं जो उनके लिए उपयोगी हों और चीजों को सरल रखने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी में गेंदबाजी करने के बारे में है और उनके तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने एक-दूसरे का अच्छा साथ दिया है। हर्षित राणा को आराम दिया गया है और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने कहा कि वे पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं क्योंकि यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है और उन्होंने यहां कुछ मैच देखे हैं। उन्होंने बताया कि वे अपनी गेंदबाजी से शुरुआत में दबाव बनाना चाहते हैं और फिर उसका पीछा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि उन्हें सेमीफाइनल खेलने के लिए लाहौर वापस जाना है और वे यहां अपना काम पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि डेरिल मिशेल को डेवोन कॉनवे की जगह पर शामिल किया गया है
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड टीम: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रुरके।

