मेरे जीते जी नहीं होगा कोई मेरा उत्तराधिकारी- मायावती

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज पार्टी की बड़ी बैठक में कई अहम पैसे लिए जिसमें सबसे चौंकाने वाला फैसला अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी प से हटाने का रहा। वैसे मायावती ने हाल ही में आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से निष्कासित किया था, इसके बाद से पार्टी में सब कुछ ठीक ना होने की अटकलें लग रही थी। आज की बैठक में मायावती ने वहीं भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है।
इस मौके पर मायावती ने कहा कि अब मेरे जिंदा रहने तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। पार्टी और मूवमेंट के हित में रिश्ते नातों का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि अब मैंने खुद भी यह फैसला लिया है कि मेरे जीते जी व मेरी आखिरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पार्टी व मूवमेन्ट पहले है। भाई-बहन व उनके बच्चे तथा अन्य रिश्ते नाते आदि सभी बाद में हैं।

