चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल: कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर भारत फाइनल में

दुबई, क्रिकेट न्यूज लाइव। विराट कोहली के शानदार अर्धशतक और केएल राहुल व हार्दिक पांड्या की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर 45, हार्दिक पंड्या 28, अक्षर पटेल 27, रोहित शर्मा 28 और विराट कोहली ने शानदार 84 रन की पारी खेली। 265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 48.01 ओवर में ही 267 रन बना लिए।
रोहित भी आउट, कोहली और श्रेयस पर टिकी उम्मीद
उपकप्तान शुभमन गिल के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत ने अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया है। कूपर कोनोली ने एलबीडब्ल्यू कर रोहित की पारी का अंत किया। रोहित 29 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर मौजूद हैं। उनके कंधों पर अहम जिम्मेदारी है। भारत ने 10 ओवर बाद दो विकेट पर 55 रन बना लिए हैं।
भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य, पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में 265 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ के 96 गेंदों पर 73 रन और एलेक्स कैरी के 57 गेंदों पर 61 रनों की मदद से 49.3 ओवर में 264 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।
शमी ने स्मिथ को किया आउट, ६ विेकेट पर आस्ट्रेलिया के २०६ रन
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्टे्रलिया टीम के खेवनहार बने स्टीव स्मिथ को बोल्ड आउट कर मोहम्मद शमी ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का दबादबा वापस ला दिया है। स्मिथ ने ७३ रन बना कर टीम को सम्मानजनक हालत में पहुंचाया। ३८ ओवरों में आस्टे्रलिया ने ६ विकेट खोकर २०६ रन बना लिए हैं। स्मिथ के अलावा और कोई बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा सका है। हालांकि एलेक्स केरी ३९ रन बना कर अभी भी ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
आक्रामक नजर आ रहे हेड को वरुण ने किया आउट
पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद बेहद आक्रामक नजर आ रहे ऑस्टे्रलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड वरुण चक्रवर्ती ने ३९ रन पर आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिला दी है। हेड किसी भी गेंदबाज को बख्श नहीं रहे थे। लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही पहले पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया ने २ विकेट खोकर ६३ रन बना लिए हैं।
टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बल्लेबाजी, तीसरे ओवर में लगा पहला झटका
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मुकाबले में कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस तरह वनडे में लगातार १४वां टॉस गंवाया है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग-११ में दो बदलाव किए हैं। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली आए हैं, जबकि स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर सांघा को मौका मिला है। भारतीय टीम ने प्लेइंग-११ में कोई बदलाव नहीं किया है। मैच में भारत का जल्दी ही सफलता मिल गयी जब
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कोनोली को आउट कर दिया। शमी की गेंद पर कोनोली लगातार संघर्ष कर रहे थे और बार-बार आउट होने से बच रहे थे, लेकिन तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर कोनोली के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई और उन्होंने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। कोनोली नौ गेंदें खेल खाता खोले बिना आउट हुए। पांच ओवर में ऑस्टे्रलिया ने एक विकेट के नुकसान पर ३१ रन बना लिए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
ऑस्ट्रेलियाः कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, तनवीर सांघा।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

