वाणिज्यकर का अमीन रिश्वत लेते गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज। मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम ने चेतगंज स्थित वाणिज्य कर विभाग के संग्रह अमीन को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि अमीन ने एक फर्म का सीज खाता फिर से खोलने के लिए १० हजार रुपए रिश्वत ली थी, मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे पैसे के साथ पकड़ लिया।
सिकंदर कुमार सोनकर नामक आरोपी अमीन से थाने पर पूछताछ के बाद केस दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया।
बताया जाता है कि महमूरगंज के सुदामापुर निवासी हिमांशु राय की फर्म है, जिसका खाता पिछले दिनों बंद हो गया था। हिमांशु ने दस्तावेजों में सुधार करने के बाद खाता चालू कराने का अप्लीकेशन दिया जिसकी जांच के बाद रिपोर्ट लगाने की जिम्मेदारी वाणिज्यकर विभाग के संग्रह अमीन सिकंदर कुमार सोनकर को मिली।
सिकंदर कुमार सोनकर ने मुलाकात के बाद कागज लेकर २० हजार रुपए मांगे जिस पर हिमांशु ने असहमति जता दी। कुछ पैसे लेकर काम करने की बात कही, फिर दोनों में १० हजार रुपए पर बात तय हुई। मामले में सभी दस्तावेज पूरे होने पर भी रुपए मांगने की शिकायत हिमांशु ने एंटी करप्शन की टीम से की। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने संग्रह अमीन सिकंदर कुमार सोनकर के लिए जाल बिछाया। मंगलवार को रुपए लेकर हिमांशु राय चेतगंज की हथुआ मार्केट पहुंचा और सिंकदर के हाथ में रुपए थमा दिए। आसपास मौजूद एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने आरोपी अमीन को दबोच लिया। उसे कैंट थाने लगाया गया।

