युवती से डेढ़ लाख की साइबर ठगी

वाराणसी, जनमुख न्यूज। भेलूपुर थाना क्षेत्र निवासी आस्था चतुर्वेदी नामक महिला के अकाउंट से साइबर जालसाजों ने १.५३ लाख की साइबर ठगी कर दी। पीड़िता ने इस सम्बन्ध साइबर प्रâाड हेल्पलाइन १९३० पर कंपलेन के साथ ही साथ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। महिला को साइबर प्रâाड ने बैंक का कर्मचारी बनकर काल किया और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर साइबर प्रâाड किया।
भेलूपुर निवासी आस्था चतुर्वेदी ने बताया कि २४ फरवरी को मेरे मोबाइल फोन पर इंडसइंड बैंक का कर्मी बनकर एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि ख्भ्ण् की रिगार्डिंग फोन है। यदि ख्भ्ण् नहीं हुई तो अकाउंट प्रâीज कर दिया जाएगा। ऐसे में अपना आईडी कार्ड नंबर, पैन नंबर और एटीएम नंबर दीजिये।
आस्था के अनुसार फोन करने वाले व्यक्ति ने ७ मिनट तक फोन पर बात की और मेरी डिटेल ली और इसके बाद जैसे ही मैंने फोन रखा मेरे अकाउंट से एक लाख ५३ हजार रुपए कट गए। इसपर बैंक पहुंची तो पता चला की एक्सिस बैंक में आईएमपीएस के जरिए ट्रांसफर की गयी है। मैंने तुरंत १९३० पर शिकायत किया।
पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि पुलिस के साइबर सेल के अनुसार उक्त पैसा पैसा एटीएम से निकाला गया है। ऐसे में कानूनी कार्रवाई की लिए थाने आयी और तहरीर दी है।

