जीआरपी-आरपीएफ की कार्रवाई में 60 लाख का मोबाइल बरामद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही थीं। इस पर सख्ती दिखाते हुए होली और रमजान को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।जिसके पास से 90 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जिसके चलते आरोपी पकड़ा गया। इनकी कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है।
उक्त जानकारी जीआरपी थाना प्रभारी हेमंत कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। कहा कि चोरी के मोबाइलों के साथ पकड़ा गया आरोपी रवि कुमार उर्फ गोलू, बिहार के महराजगंज का रहने वाला है। वह महिला बैग और पिट्ठू बैग में मोबाइल छिपाकर ले जा रहा था। चेकिंग के दौरान जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 90 मोबाइल और 1950 रुपये नगद बरामद हुए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने बताया कि सभी मोबाइल वाराणसी और प्रयागराज से चुराए गए थे। बरामद किए गए सभी मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया जा रहा है ताकि उनके असली मालिकों का पता लगाया जा सके। आरोपी से पूछताछ में यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है।

