वाराणसी: विद्यासागर की छुट्टी, प्रदीप अग्रहरि भाजपा के नए महानगर अध्यक्ष

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। तमाम दावों और अटकलें के बीच भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आज अपने जिला और महानगर अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया। वाराणसी में भाजपा ने एक बार फिर प्रदीप अग्रहरि को महानगर अध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही वर्तमान महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की छुट्टी हो गई है। वाराणसी में जिला अध्यक्ष पद पर अभी किसी की नियुक्ति नहीं की गई है, इस पद पर नियुक्ति होल्ड कर ली गई है। पार्टी नेता पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आज प्रदीप अग्रहरि के महानगर अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का ऐलान किया। प्रदीप इससे पहले 2014 से 19 तक महानगर अध्यक्ष रह चुके हैं। इस बार महानगर अध्यक्ष पद के लिए 78 लोगों ने आवेदन किया था। उम्मीद की जा रही थी कि किसी नए नाम को मौका मिलेगा। लेकिन पार्टी में एक बार फिर प्रदीप पर ही विश्वास जताया है।
उधर गाजीपुर में ओमप्रकाश राय, प्रतापगढ़ में आशीष श्रीवास्तव भदोही में दीपक मिश्रा, मछली शहर में अजय कुमार सिंह, सुल्तानपुर में सुशील कुमार सिंह, अमेठी में सुधांशु शुक्ला, प्रयागराज महानगर में संजय गुप्ता और सोनभद्र में नंदलाल गुप्ता को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

