मालिनी अवस्थी के फाग व होली गीतों पर झूमा सर्व वैश्य समाज

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। रंगों के पर्व होली के शुभ अवसर पर सर्व वैश्य समाज समिति काशी द्वारा वैश्य समाज के बंधुओ के मेल मिलाप व आपसी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर सिगरा में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी, समिति के अध्यक्ष आर. के.चौधरी,महामंत्री दीपक कुमार बजाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, गोविन्द केजरीवाल, बैजनाथ भालोटिया, प्रदीप तुलस्यान, रविशंकर सिंह, प्रो गुलाब जायसवाल, मनोज मध्येसिया, सूरज गुप्ता, सुदर्शन गुप्ता, राजकिशोर जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैश्य समाज देश हित व राष्ट्र के आर्थिक विकास में व्यापार व उद्योग के स्थापना और संचालन द्वारा अपना बहुमूल्य योगदान देता है, होली रंगो का खुशियों का प्रेम व उमंग का त्यौहार है। सर्व वैश्य समाज समिति काशी का उद्देश्य वैश्य समाज के सभी घटकों को साथ लेकर चलना व पूरे वैश्य समाज के उत्थान हेतु बेहतर कार्य करना है।
आर.के. चौधरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि वैश्य समाज न केवल अपना भरण पोषण करता है अपितु अपने दुकानों तथा फैक्ट्रियों में रोजगार के अनेक अवसर सृजित कर समाज के बड़े वर्ग की आजीविका भी निर्धारित करता है। आज समय की मांग है कि पूरा वैश्य समाज एकजुट हो, एकसाथ हो, पर्व हमें आपस में जोड़ते हैं, हमारे जीवन में खुशियां लाते हैं। हम सब साथ हो, नित प्रतिदिन उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होकर समाज व देश हित में नूतन कार्य करे ऐसी मेरी महादेव से प्रार्थना हैं।
प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने अपने सुमधुर फाग व लोक गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगाया तथा होली खेले मसाने में, होली खेले रघुबीरा अवध में जैसे अनेक कर्णप्रिय गीतों पर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में वैश्य समाज के अंतर्गत अंतर्जातीय विवाह करने वाले दंपतियों व उनके माता पिता को मंच पर मंत्री जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महामंत्री दीपक कुमार बजाज ने बताया कि सर्व वैश्य समाज समिति काशी वैश्य समाज के उत्थान व वैश्य समाज के सभी घटकों व वर्गों को साथ लेकर समाज कल्याण व समाज सेवा के अनेक प्रकल्पों पर कार्य कर रहा हैं इसी कड़ी में आपसी सहयोग प्रेम व सोहार्द को बढ़ावा देने हेतू यह होली मिलन समारोह का आयोजन भव्य रूप में इस रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में किया गया है। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज, अग्रवाल समाज, जायसवाल समाज, साहू समाज, अग्रहरी समाज, तेली समाज, मोदनवाल समाज, जैन समाज, बरनवाल समाज, माहेश्वरी समाज, स्वर्णकार समाज, मद्धेशिया समाज,केशरी समाज, सहित वैश्य समाज के सभी वर्गों को एकसाथ एक मंच पर लाकर इस आयोजन को किया गया है।आइए हम सभी मिलकर समाज की एकता व अखंडता को बल प्रदान करें तथा माननीय प्रधानमंत्री के प्रकल्प एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करें।
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने मंच से सर्व वैश्य समाज समिति काशी के गठन, रूपरेखा एवं कार्यक्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संगठन निस्वार्थ भावना से जुड़े लोगों का संगठन है जो वैश्य समाज के उत्थान हेतु कार्य कर रही है और भविष्य में यह समिति प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करेगी। कार्यक्रम का संचालन पवन जी अग्रवाल ने किया बड़े ही सहज रूप में किया।
कार्यक्रम स्थल पर पधारे सभी समाज के बंधुजनो हेतु बनारसी चाट, गुजिया, दहीबड़ा, पाव भाजी, ठंडाई के जलपान की उत्तम व्यवस्था रही सभी ने उपरोक्त पकवानों का रसास्वादन कर कार्यक्रम का आनंद लिया।
समारोह में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक मंत्री रविन्द्र जायसवाल, अध्यक्ष आर के चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल महामंत्री दीपक कुमार बजाज, अशोक जायसवाल, विजय गुप्ता, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, देव कुमार राजू, अरविंद जायसवाल, मनोज जायसवाल, सूरज प्रसाद गुप्ता, आयुष जायसवाल,संतोष गुप्ता, पवन अग्रवाल। श्री नारायण खेमका, अनुज डीडवानिया मनोज मद्धेशिया, विजय जायसवाल, आलोक शाह, दीपक अग्रवाल, सत्यनारायण सेठ, राकेश जायसवाल, दीपक अग्रवाल सुशील गुप्ता,कृष्ण कुमार काबरा, अनुपम देवा, पंकज अग्रवाल, राजेश भाटिया नीरज पारीख अजय गुप्ता,कमलेश अग्रवाल, हेमदेव अग्रवाल, दीपक जायसवाल कौशल शर्मा राजन जायसवाल विकाश चौधरी, विजय केशरी, सहित वैश्य समाज के अनेक पदाधिकारी व गणमान्य जन उपस्थित रहे।

