विद्युतकर्मियों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु, हड़तालियों और सुरक्षाकर्मियों में तीखी नोंक-झोंक

वाराणसी, जनमुख न्यूज। अपनी मांगों को लेकर आज विद्युत मजदूर संगठन और विद्युत संविदा मजदूर संगठन वाराणसी ने आज से भूख हड़ताल शुरु कर दी।
पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम में व्याप्त अनियमितता एवं मनमाने पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ आज से शुरु हुई इस भूख हड़ताल को संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इन्द्रेश कुमार राय कि अध्यक्षता में आरम्भ किया गया।  विद्युत संविदा मजदूर संगठन के प्रदेश प्रभारी पुनीत राय को इन्द्रेश कुमार राय, विनोद श्रीवास्तव, राजेश्वर सिंह, आनन्द सिंह द्वारा माला पहनाकर भूख हड़ताल कि शुरूआत की गयी। आज से शुरु हुई इस हड़ताल में १६,१७ एवं १८ मार्च २०२३ में हटाये गये १२८ संविदा कर्मियों को कार्य स्थल पर रखवाने एवं प्रबंधन द्वारा की जा रही संविदाकर्मियों कि मनमानी छटनी के विरोध में पूर्वांचल के २१ जिलों से सैंकडो कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित हुये।
संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इन्द्रेश कुमार राय ने बताया कि भूख हड़ताल हेतु प्रबंधन को विगत एक माह से नोटिस दिया गया था फिर भी मुख्य द्वार पर अधिशासी अभियन्ता, विद्युत जानपद खण्ड, वाराणसी के द्वारा रखे गये सैनिक कल्याण निगम के गार्डों द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को गेट पर रोकने का प्रयास किया गया जिससे पदाधिकारियों एवं तथाकथित गार्डों के मध्य तिखी नोक-झोंक भी हुयी उसके बाद संगठन ने अपना बैनर टेन्ट पूर्वांचल डिस्काम कार्यालय के प्रांगण में लगाया गया।
संगठन के पूर्वाचल उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि हड़ताल के समय विद्युत आपूर्ति बहाल करने एवं कार्य के संदर्भ में संबंधित जिले के जिलाधिकारी एवं विभागीय अधिकारीयों द्वारा प्रमाणित किया गये १२८ अदद् संविदा कर्मचारियों कि सूची पूर्वांचल डिस्काम के निदेशक (कार्मिक प्र० एवं प्रशा०), वाराणसी को कई बार वार्ता कर उपलब्ध कराया गया परन्तु उनके द्वारा रखने के बजाय संविदा कर्मचारियों की छंटनी का आदेश दे दिया गया जिससे संगठन एवं कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
संगठन के पूर्वांचल प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि भूख हड़ताल का समापन तभी किया जायेगा जब हडताल के दौरान निकाले / छंटनी किये गये निर्दोष कर्मचारियों को वापस कार्यस्थल पर पुनः बहाल कर लिया जाये।
सभा में प्रमुख रूप से सर्वश्री इंद्रेश कुमार राय, पुनीत राय, वेद प्रकाश राय, संदीप कुमार, उदय प्रताप सिंह, राहुल कुमार, सरफराज अहमद, विनोद श्रीवास्तव, संजय सिंह, राजेश्वर सिंह, अशोक राय, आनंद सिंह, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, श्याम नारायण यादव, रामजीत मिश्र, जयप्रकाश सिंह, यशवंत मौर्या, राजकुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, तरुण कौशिक, अवधेश यादव, रुद्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र, प्रियांशु सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *