बेटे की मौत से दुखी मां ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के बीती रात जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर गांव के सामने रिंग रोड पर बुलेट से गिरकर युवक घायल युवक की मौत पर दुखी मां ने आज ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोहता थाना क्षेत्र के राम रायपुर गांव निवासी विनय कुमार सिंह (27) वर्ष पुत्र स्वर्गीय अनिल सिंह बीती रात लगभग 10 बजे परमपुर रिंग रोड की तरफ अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहा था। संदिग्ध स्थिति में गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एनएचआई के एंबुलेंस से ट्राॅमा सेंटर भिजवाए, जहां रास्ते में ही घायल की मौत हो गई। घटना की जानकारी जब विनय की मां समलावती देवी (56) को हुई तो वह बदहवास होकर गिर पड़ी। वह बेटे की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सकी। कुछ देर बाद लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव के सामने भोर में करीब 5 बजे ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विनय के पिता स्वर्गीय अनिल सिंह की 6 माह पूर्व लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक किसी निजी डॉक्टर के यहां प्रैक्टिस करता था।

