ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की मौत, सहेली गंभीर; गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सारनाथ स्थित शक्तिपीठ आश्रम मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में स्कूल जा रही 15 वर्षीय छात्रा गुड़िया प्रजापति की ट्रैक्टर से कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली अंतिमा (14) गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने फरीदपुर रिंग रोड पर चक्काजाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
कैसे हुआ हादसा?
सुल्तानपुर गांव की रहने वाली गुड़िया और अंतिमा साइकिल से कोचिंग जा रही थीं। शक्तिपीठ आश्रम मार्ग पर बिजली उपकेंद्र के पास ओवरटेक करने के दौरान दोनों साइकिलें आपस में टकरा गईं, जिससे गुड़िया सड़क पर गिर पड़ी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंतिमा गंभीर रूप से घायल हो गई।
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पहले उन्होंने पुलिस थाने में हंगामा किया, लेकिन जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो सैकड़ों लोग फरीदपुर रिंग रोड पर पेड़ की डाल और पत्थर रखकर सड़क जाम कर दिए। इस कारण संदहा और हरहुआ चौराहे तक जाम लग गया।
पुलिस और प्रशासन हरकत में आया
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अनजान त्रिपाठी ने भी परिजनों को समझाने की कोशिश की।
चालक गिरफ्तार, लापरवाही का आरोप
पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक शेखर को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी चालक कान में हेडफोन लगाकर ट्रैक्टर चला रहा था और लापरवाही के कारण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि वह सुरतापुर निवासी मुन्ना सिंह के यहां काम करता था।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गुड़िया छह भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थी। उसकी मां इंद्रावती का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी बेटी का चेहरा तक नहीं दिखाया, जिससे लोगों में और ज्यादा आक्रोश फैल गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

