सपा सांसद के घर तोड़-फोड़ पर भड़की सपा, वाराणसी में किया प्रदर्शन

वाराणसी, जनमुख न्यूज। आगरा से सपा के राज्यसभा के सांसद रामजी लाल सुमन के घर करणी सेना द्वारा किए गए प्रदर्शन और तोड़फोड़ के विरोध में वाराणसी में सपा ने प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने और दलित सांसद की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक पत्रक एडीएम सिटी को सौंपा।
समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर उग्र प्रदर्शन किया था। जिसे लेकर सपा जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में राणा सांगा पर अपना पक्ष रखा था। इसके पहले उन्होंने कहा था कि वो किसी भी प्रकार किसी समुदाय या जाति को टारगेट नहीं कर रहे हैं। उसके बावजूद करणी सेना ने २६ मार्च को उनके घर पर पहुंचकर हंगामा और तोड़फोड़ की। इस दौरान वहां पुलिस मौजूद रही। लेकिन बवाल होता रहा। सपा सांसद दलित हैं। ऐसे में उनके घर इस तरह की अराजकता गलत है।
इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद सपा की नेता पूजा यादव ने कहा- प्रदेश में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। यह गलत है। सांसद भी नहीं सुरक्षित है। उसके घर पर लोग तलवार लेकर पहुंच गए। ऐसे में आम आदमी कैसे अपनी शिकायत किसी से करेगा। ऐसे में आज हम लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एक पत्रक एडीएम सिटी आलोक वर्मा को सौंपा है। हमने राष्ट्रपति से मांग की है कि दलितों के साथ हो रहे अत्याचारों का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करवाएं।

