कपड़े पहनने को लेकर हुआ विवाद में बड़ी बहन की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या

पटना, जनमुख न्यूज। बिहार के मुंगेर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक किशोरी ने अपनी बड़ी बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला बेनीगीर की है। पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शनिवार को बताया कि बेनिगीर नया टोला में शुक्रवार को स्थानीय मस्जिद के इमाम मोहम्मद फकरुद्दीन की १३ वर्षीय पुत्री समीरा परवीन की कुल्हाड़ी से की गई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। समीरा परवीन की हत्या उसकी छोटी बहन ने गुस्से में की है। घटना जिस समय घटी उस समय नमाज का समय था और परिवार के सभी लोग नमाज पढ़ने मस्जिद गये हुए थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घर में बस दोनों बहनें थी। कपड़ा पहनने को लेकर बड़ी बहन और छोटी बहन में झगड़ा हो गया।झगड़े में छोटी बहन ने गुस्से में घर में रखी कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी बड़ी बहन को घायल कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। छोटी बहन को हिरासत में ले लिया गया है, जिसे किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

