वाराणसी में सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को मारी गोली, पारिवारिक कलह बनी वजह

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले में शनिवार रात एक सिक्योरिटी गार्ड ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। घटना चोलापुर थाना क्षेत्र के एकला गांव की है, जहां 40 वर्षीय विजय प्रताप सिंह उर्फ मंटू, पुत्र माता प्रसाद सिंह, ने खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना का विवरण
शनिवार रात विजय प्रताप का अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया। तनाव के बाद वह अपने कमरे में चला गया और कुछ देर बाद वहां से गोली चलने की तेज आवाज आई। परिजन और पड़ोसी दौड़े तो उसे खून से लथपथ मृत पाया। गोली जबड़े के नीचे से होते हुए सिर के ऊपर से निकल गई, जिससे पूरा कमरा खून से सन गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने कमरे और बंदूक से फिंगरप्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी और थाना प्रभारी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे।
परिवार का दावा और पुलिस जांच
परिवार के कुछ सदस्यों का कहना है कि यह घटना बंदूक की सफाई के दौरान हुई, जबकि पुलिस की शुरुआती जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। मृतक की पत्नी कुमकुम, बेटे रौनक (14) और बेटी रानी (12) समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

