वाराणसी में श्री काशी अग्रवाल समाज का चुनाव: गहमागहमी के बीच 55 पदों के लिए हुआ मतदान

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। काशी में अग्रवाल समाज की प्रतिष्ठित संस्था श्री काशी अग्रवाल समाज के त्रैवार्षिक चुनाव (2025-2028) के तहत 55 पदाधिकारियों के चयन के लिए आज मतदान हुआ। यह मतदान अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, टाउनहॉल में सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव में 8000 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
दो पैनलों में सीधी टक्कर: पीली पर्ची बनाम सफेद पर्ची
चुनाव में दो पैनल—पीली पर्ची और सफेद पर्ची मैदान में हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार पीली पर्ची का पैनल मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है।
महत्वपूर्ण पदों पर दावेदारी:
सभापति पद: अशोक अग्रवाल और संतोष कुमार अग्रवाल के बीच कड़ी टक्कर।
प्रधानमंत्री पद: डॉ. रचना अग्रवाल और संतोष कुमार अग्रवाल आमने-सामने।
उप-सभापति पद: नीरज अग्रवाल और दीपक अग्रवाल।
अर्थमंत्री पद: गौरव अग्रवाल (सीए)।
कार्यकारिणी सदस्य: भूपेंद्र अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल बॉबी, अमृत अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अरविंद जैन, आलोक शाह, शशांक अग्रवाल, शालिनी शाह, मोहन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र गोयल आदि।
अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक-मंत्री पद: डॉ. मधु अग्रवाल और डॉ. रितु गर्ग।
31 मार्च को होगी मतगणना
सहायक चुनाव अधिकारी अद्वैत कृष्ण अग्रवाल के अनुसार, मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव अधिकारी संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि मतगणना 31 मार्च की सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
श्री काशी अग्रवाल समाज के इस चुनाव में समाज की शिक्षण संस्थाओं, धर्मशालाओं और सामुदायिक स्थलों से जुड़े पदाधिकारियों का चयन भी किया जाएगा। इस चुनाव को लेकर समाज के लोगों में जबरदस्त उत्साह है, और सभी प्रत्याशी अपने-अपने पैनल के समर्थन में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

