मणिकर्ण में दर्दनाक हादसा: पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत, राहत एवं बचाव कार्य जारी

शिमला, जनमुख न्यूज़। हिमाचल प्रदेश की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में नव संवत के दिन एक दुखद हादसा हुआ। तेज हवा के कारण एक बड़ा पेड़ सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर गिर गया, जिससे छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल ले जाया जा रहा है, जबकि मृतकों की पहचान की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया—गुरुद्वारा के सामने गिरा पेड़
घटना मणिकर्ण गुरुद्वारा के ठीक सामने की सड़क पर हुई, जहां पेड़ गिरने से एक रेहड़ी संचालक, एक कार सवार और तीन पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। कुल्लू के एडीएम अश्वनी कुमार ने पुष्टि की कि मृतकों की संख्या छह हो चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
भूस्खलन बनी हादसे की वजह
प्रशासन के अनुसार, हादसे का कारण भूस्खलन बताया जा रहा है। पहाड़ी से गिरते समय पेड़ के साथ भारी मलबा भी नीचे आया, जिससे इलाके में और नुकसान हुआ। आशंका है कि कुछ लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। रेस्क्यू टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हैं और प्रशासन जल्द से जल्द सभी को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहा है।

