हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी के पहले उमड़े भक्त, जयकारे लगाते पहुंचे संकटमोचन के दरबार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति की ओर से 30मार्च से 12अप्रैल तक रजत जयंती हनुमान ध्वजा महोत्सव के उपलक्ष्य में आज प्रथम दिन प्रातः 6 बजे धर्म संघ से निकली हनुमान ध्वजा यात्रा रविंद्र पुरी दुर्गाकुंड त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंची जहां भक्तों द्वारा प्रभु के चरणों में ध्वजा अर्पण किया। इसके पूर्व राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु आईआईएम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी द्वारा संकट मोचन प्रभु का पूजन अर्चन कर आरती उतारी तत्पश्चात भक्तों को ध्वजा देकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में सबसे आगे हनुमान ध्वजा चल रही थी और गाड़ी पर संकट मोचन का
तैलिंग चित्र को गुलाब एवं रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया था जो अद्भुत लग रहा था महिलाएं सज धज कर सजी आरती की थाली लिए चल रही थी। महिलाएं पुरुष बच्चे हनुमान ध्वजा लिए चल रहे थे रास्ते भर भक्तगण अमित शर्मा पवन शर्मा दिनेश मिश्रा भजन छम छम नाचे हनुमाना लहर लहर लहराई रे हनुमान ध्वजा। रास्ते भर महिलाएं प्रभु की आरती उतारी भोग लगा पूष्प वर्षा कर स्वागत किया। ध्वजा यात्रा मंदिर पहुंचकर प्रभु के चरणों में ध्वजा अर्पित की तत्पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया प्रभु की आरती उतारी प्रसाद का भोग लगा भक्तों में वितरण हुआ संयोजन में संस्था के अध्यक्ष कौशल शर्मा विश्वनाथ पोद्दार सुरेश तुलस्यान गोकुल शर्मा महेश चौधरी कृष्ण कुमार काबरा श्रीमती शांति देवी रुंगटा तारा शर्मा नीलम गुप्ता अर्चना अग्रवाल संजीव अग्रवाल डब्बू मनीष मरोलिया कृष्ण गोपाल तुलस्यान संतोष अग्रवाल हरे कृष्णा राजू बाजोरिया

