काशी में नमाजियों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल,दी ईद की बधाई

वाराणसी, जनमुख न्यूज। काशी में आज भाईचारे और एकता का पर्व ईद-उल-फितर पूरे जोश और उत्साह से मनाया गया। शहर से लेकर गांव तक ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी। ईदगाह पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे, नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की।
जनपद की ४५० से अधिक ईदगाह और मस्जिदों में सुबह साढ़े ६ बजे से १० बजे तक ईद की नमाज हुई। ईदगाह समेत शहर की मस्जिदों में अकीदतमंदों ने विशेष नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली और अमन के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।

ईद की नमाज के दौरान जब मुसलमान भाई नमाज़ पढ़ कर निकल रहे थे। तब हिंदू युवाओं ने नामज़ियों पर पुष्पवर्षा की। गले मिलकर ईद की बधाई दी।
ईद की नमाज अदा करने के दौरान जामा मस्जिद नदेसर पर एडिशनल सीपी राजेश कुमार सिंह साथ में डीसीपी चंद्रकांत मीना सहित अन्य अधिकारी तैनात रहे।
ईद-उल फितर के चलते जिले की पुलिस और प्रशासन सुबह से सतर्क है, नमाज के समय कड़ी सुरक्षा के साथ पुख्ता इंतजाम रहे। हर मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात किए गए थे। थानों के अलावा पुलिस लाइंस से एसीपी, एडीसीपी, सिपाही, नए रिक्रूट समेत बड़ी संख्या में दरोगा और इंस्पेक्टर डयूटी पर रहे।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा और राजेश सिंह के अलावा वरिष्ठ अधिकारी चक्रमण करते रहे। थानेदार सुरक्षाबल के साथ हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। मस्जिद और ईदगाह के बाहर किसी भी दशा पर नमाज नहीं पढ़ने का अनुपालन प्राथमिकता पर किया गया।

